વૈકુંઠ ચતુર્દશી sbvlog

હર મહાદેવ જયભગવાન જય શ્રી કૃષ્ણ 



वैकुंठ चतुर्दशी 

उपवासं दिवा कुर्यात्सायंकाले तवा(शिवा)र्चनम् ॥ पश्चान्ममा(विष्ण्व)र्चनं कार्यमन्यथा निष्फलं भवेत् ॥१॥

 ग्राह्या तु हरिपूजायां रात्रिव्याप्ता चतुर्दशी अरुणोदय-वेळायां शिवपूजां समाचरेत् ॥२॥तस्मात्सर्वप्रयत्नेन पूज्या हरिहरावुभौ ।

प्राप्त कलियुगे घोरे शौचाचारविवर्जिते ॥३॥सहस्रकमलैः कृष्णः कृतवान् शिवपूजनम् । एकन्यूने नेत्रपद्म समर्याप्तं सुदर्शनम् ॥४॥


मनुष्य को दिन में उपवास करना चाहिए और सायंकाल में आपकी (शिव की) पूजा करनी चाहिए। तत्पश्चात मेरी (विष्णु की) पूजा करनी चाहिए, अन्यथा वह व्यर्थ होगी। 


रात्रि को व्याप्त (निशीथ कालीन)  चतुर्दशी के दिन हरि की पूजा के लिए स्वीकार्य है। अरुणोदय के समय (सूर्योदय से ७२ मिनट पहले) भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। इसलिए हरि और हर दोनों की पूजा पूरे प्रयास से करनी चाहिए। 


हम इस घोर कलियुग में पहुँच गए हैं, जो पवित्रता और नैतिकता से रहित है। कृष्ण ने एक हजार कमलों से भगवान शिव की पूजा की। एक कमल कम होने के कारण भगवान ने अपना नेत्र कमल अर्पित कर दिया जिससे सुदर्शन चक्र की प्राप्ति हुई।🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

शास्त्रों के अनुसार 14 प्रकार के दुर्गुण जो मृत्यु तुल्य हैं

સ્તોત્ર દેવી