श्री मोक्षदा एकादशी व्रत* 🌷 🌷 *श्री गीता जयंती* 🌷


🌷 *श्री मोक्षदा एकादशी व्रत* 🌷  
🌷 *श्री गीता जयंती* 🌷
     {11दिसंबर 2024,बुधवार}
मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी ' *श्री मोक्षदा एकादशी* ' कहलाती है इसी एकादशी के व्रत के प्रभाव से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है भगवान श्री कृष्णजी ने इसी एकादशी के दिन ही महाभारत काल के समय पर अर्जुनको श्रीगीताजी का उपदेश दिया था अत: इस तिथि को *'श्री गीता जयंती* ' पर्व के रूप में भी मनाया जाता है🙏

👉 *श्री मोक्षदा एकादशी के उपाय* 👇
 
 *1* . मोक्षदा एकादशी सभी एकादशियों में विशेष और समस्त पापों को नष्‍ट करने वाली, मानसिक शांति देने वाली और पापनाशक मानी गई है। इस तिथि के स्वामी श्रीहरि विष्णु है, अत: इस दिन पूरे मनपूर्वक प्रभु श्री हरि विष्णु का पूजन करने से जीवन में पुण्य फल प्राप्त होता है🙏 
 
 *2.* यह एकादशी पितरों को मुक्ति के लिए बहुत खास हैं, अत: जिन पितरों को मोक्षृ प्राप्त नहीं हुआ या जो नरक में गए हैं, उनके लिए आज के दिन एक लोटे पानी में थोड़े-से काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पितृ तर्पण करने से पितरों को वैकुंठ की प्राप्ति होती है🙏

*3.* मोक्षदा एकादशी के दिन पीली वस्तुओं से भगवान श्री विष्णु का पूजन पूर्ण श्रद्धा के साथ करके उपवास रखने मात्र से मनुष्य की हर मनोकामना पूर्ण होती है🙏

 *4.* इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को रणभूमि में गीता का उपदेश दिया था। अतः *यह व्रत रखकर रात्रि में गीता पाठ पढ़ने या गीता प्रवचन सुनने और मंत्र जाप करते हुए जागरण करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होकर मोक्ष तथा जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है।* 
 
*🌷 श्रीमद् भगवद्गीता माहात्म्य 🌷*

*👉 जो मनुष्य भक्तियुक्त होकर नित्य एक अध्याय का भी पाठ करता है, वह रुद्रलोक को प्राप्त होता है और वहाँ शिवजी का गण बनकर चिरकाल तक निवास करता है 🙏*

*👉 जो मनुष्य गीता के दस, सात, पाँच, चार, तीन, दो, एक या आधे श्लोक का पाठ करता है वह अवश्य दस हजार वर्ष तक चन्द्रलोक को प्राप्त होता है । गीता के पाठ में लगे हुए मनुष्य की अगर मृत्यु होती है तो वह (पशु आदि की अधम योनियों में न जाकर) पुनः मनुष्य जन्म पाता है 🙏*

*👉 जो पुरुष इस पवित्र गीताशास्त्र को सावधान होकर पढ़ता है वह भय, शोक आदि से रहित होकर श्रीविष्णुपद को प्राप्त होता है 🙏*

 *👉अकाल मृत्यु घर में न हो, जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु न हो उसके लिए घर में अमावस्या के दिन गीता का सातवां अध्याय पढना चाहिये | पाठ पूरा हो जाय तो सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिये कि हमारे घर में सबकी लंबी आयु हो और जो पहले गुजर गये है 🙏..हे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे🙏 और आज के गीता पाठ का पुण्य भी उनको पहुँचे | 
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 
करके वो जल चढ़ा दे 🙏*

 *जो भगवान श्री कृष्ण की असीम कृपा और दिव्य ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें गीता का पाठ श्रवण या पठन जरूर करना चाहिए* 🙏

         🙏 *जय श्री कृष्ण* 🙏

गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं...🙏🙏🙏
💐💐💐🌼🌺🌺🌺
Shashtriji bhavnagar 

Comments

Popular posts from this blog

કર્મકાંડી બ્રાહ્મણ મિત્રો ની ટ્રસ્ટ મંડળ ની વાર્ષિક મિટિંગ આયોજન સિહોર ભાવનગર

અષ્ટલક્ષ્મી સ્તોત્ર spritualshastri

मंगल गीतम spritualshastri