सावन का महीना

सावन का महीना प्रणय करे सोर,
सावन का महीना प्रणय करे शोर,
प्रणय करे सोर,
प्रणय करे शोर,
अरे बाबा शोर नहीं सोर, सोर, सोर,
प्रणय करे सोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,

सावन का महीना प्रणय करे सोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,
सावन का महीना प्रणय करे सोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,

पलभर ठहर जाए यह बिजुरिया,
बइया पकडलो जब भूले हम गलिया,
पलभर ठहर जाए यह बिजुरिया,
बइया पकडलो जब भूले हम गलिया,
बिजुरिया से भागे जाए ना उस ओर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,

हो ..... सावन का महीना प्रणय करे सोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,

दुनिया भला क्यों माने तुमको हमारा,
होना कहाँ है मुझे दुनिया का प्यारा,
दुनिया भला क्यों माने तुमको हमारा,
होना कहाँ है मुझे दुनिया का प्यारा,
ज़िन्दगी को हमारी ले चलो प्रीतचोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,

हो ..... सावन का महीना प्रणय करे सोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,

हमतो क़लम बैरी चले हैं लिखेलवा,
गाये हो जैसे मन में प्यारी सी ग़ज़लवा,
हमतो क़लम बैरी चले हैं लिखेलवा,
गाये हो जैसे मन में प्यारी सी ग़ज़लवा,
न्यारी मतवाली अदाएं चितचोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,

सावन का महीना प्रणय करे सोर,
मनडा रे झूले ऐसे जैसे नशा हो चहुओर,
मनडा रे झूले रे ऐसे रे जैसे नशा हो चहुओर।

✍🏼"पागल फ़क़ीरा"✍🏼

Comments

Popular posts from this blog

કર્મકાંડી બ્રાહ્મણ મિત્રો ની ટ્રસ્ટ મંડળ ની વાર્ષિક મિટિંગ આયોજન સિહોર ભાવનગર

અષ્ટલક્ષ્મી સ્તોત્ર spritualshastri

मंगल गीतम spritualshastri