રાશિ ફળ.અપરા એકાદશી.૨૬/૦૫/૨૨

*🌞 🚩 । l ॐ l । 🚩 🌞*
🕉 ।। *श्री गणेशाय नमः* ।। 🕉
 *सुप्रभातम् स्नेह वंदनम्* 
 🌐 *आज का पंचांग* 🌐 
⛳ *तिथि*....११ (एकादशी)
🕉️ अपरा एकादशी व्रत 🕉️( काकडी )
🙏 भद्रकाली एकादशी ( पंजाब ) 🙏
💐 जलक्रीडा एकादशी ( उड़ीसा ) 💐
🅿️ पञ्चक 🅿️समाप्त रात्रि १२ः३९
2️⃣6️⃣-0️⃣5️⃣-2⃣0⃣2⃣2️⃣
🔔 *वार*.....गुरुवार
🦚 *नक्षत्र*....रेवती
🪔 *योग*.....आयुष्मान
🍁 *करण*.....बालव
🌅 *सूर्योदय* :- ५:५७
🌌 *सूर्यास्त* :- ७:१६
🌓 *पक्ष*........कृष्ण
🌝 *चन्द्र राशि*.....मीन/ रात्रि १२ः३९ मेष 🌝
☂️ *ऋतु*.........ग्रीष्म
💮 *मास*..... *गुजरात - महाराष्ट्र में वैशाख अन्यत्र ज्येष्ठ*
🌍 *कलियुगाब्द*......५१२४
🌎 *विक्रम संवत्*.....२०७८
🌏 *शक संवत्*...... १९४४
🌹 *अभिजीत मुहूर्त*.....१२:०८ से १३:०२
🌚 *राहुकाल*....१४:१७ से १५:५९ तक
( शुभ कार्य वर्जित )

🌻 *।। आपका दिन मंगलमय हो ।।* 🌻 
       🙏 ● *जय श्री कृष्ण* ● 🙏

*दैनिक यति राशिफल*

*आज दिनांक 26 मई 2022 गुरुवार- ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि दिन मे 10-54 बजे तक रहेगा फिर द्वादशी तिथि शुरू होगी- गंडमूल रेवती नक्षत्र मध्यरात्रि 12-39 बजे तक रहेगा फिर दूसरा गंडमूल अश्वनी नक्षत्र शुरू होगा- आयुष्मान योग रात 10-15 बजे तक रहेगा फिर सोभाग्य योग शुरू होगा- बालव करण दिन मे 10-54 बजे तक रहेगा फिर कौलव करण शुरू होगा- चंद्रमा मीन राशि मे मध्यरात्र 12-39 बजे तक रहेगा फिर मेष राशि मे प्रवेश करेगा- आज का राहुकाल दोपहर 2-17 बजे से 3-59 बजे तक रहेगा- आज गुरुवार को दक्षिण दिशा मे दिशाशूल रहता है- आज अभिजीत मुहर्त दोपहर 12-08 बजे से 1-02 बजे तक रहेगा- सर्वार्थ सिद्धि योग दिनरात रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 5-47 बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 7-23 बजे होगा* 
*आज अपरा एकादशी है*

*ज्योतिषाचार्य- यतिवर्य कुमार विजय*

*मेष* आज का दिन तो खास नहीं है | आपसी लोग ही आपके काम में बाधा या रुकावट पैदा करेगे | कर्ज लिया है तो वह भी परेशानी का कारन बन सकता है | आज धन बचाए |

*वृषभ* आपके लिए आज का दिन अच्छा जायेगा | काम काज में तेज़ी रहेगी और नए सौदे आदि भी आसानी से हो जायेगे | आर्थिक लाभ मिलेगा | यात्रा का शुभ फल प्राप्त होगा |

*मिथुन* आपके लिए आज का दिन ठीक है | किसी भी कार्य को करने से पहले मित्रो की सलाह अवश्य ले और यदि जरुरत पड़े तो आज बैंक आदि के कागजात जरुर संभाले | 

*कर्क* आज आपका दिन शुभ है | धार्मिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी या हो सकता है आज कुछ अच्छे साहित्य या शास्त्र पढने का भी अवसर मिल जाये | परिवार में खुशिया बढ़ेगी |

*सिंह* आपके लिए दिन अच्छा नहीं है कुछ न कुछ मानसिक तनाव बना ही रहेगा | चौट आधी लग सकती है या फिर हानि होने के भी योग है | कही हस्ताक्षर करने से पहले पढ़े |

*कन्या* आपके लिए आज का दिन पक्ष का बना हुवा है | जीवनसाथी से भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा | आपसी प्रेम बढेगा | विवाह योग्य कुवरो के लिए बात शुरू कर सकते है |

*तुला* आपके लिए आज का दिन मध्यम है | कही किसी लेन देन के चक्कर में न फस जाए या फिर किसी पर आवश्यकता से अधिक भरोसा न करे | स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखे |

*वृश्चिक* आपके लिए आज का दिन सफलता से भरपूर है | पैसे आदि की व्यवस्था सरलता से हो जाएगी | मित्रो का साथ मिलेगा | परिवार में सुख शांति बढ़ेगी | शुभ समाचार मिलेगे |

*धनु* आपका आज का दिन भी पक्ष का नहीं है बचते बचते भी किसी के साथ कलह बढ़ सकती है | अपमान न हो इस बात का भी पूरा ख्याल रखे | यात्रा आदि को टाल दे | 

*मकर* आपके लिए आज का दिन अच्छा है | आपका जोश और उत्साह बना रहेगा | दूर रहने वाले भाई बहनों से मुलाकात होगी या सन्देश मिलेगा | परीक्षा में सफलता मिलेगी |

*कुम्भ* आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है इसलिए जो जरुरी काम हो वो पहले निपटा ले और घर परिवार की आवश्यकता पर भी आज ध्यान दे | शुभ समाचार मिलेगे |

*मीन* आपके लिए राशि का चंद्रमा है इसलिए आज अच्छा ओर लाभदायक दिन है | अच्छा स्वादिष्ट भोजन और नयी वस्तु का लाभ प्राप्त करेगे | सभी काम में सफलता और सिद्धि अवश्य ही मिलेगी |



સંસ્કૃત શ્લોક.
मध्विव मन्यते बालो यावत् पापं न पच्यते ।
यदा च पच्यते पापं दु:खं चाथ निगच्छति ।।
               धम्मपद 

जब तक पाप संपूर्ण रूप से फलित नही होता तब तक वह पाप कर्म मधुर लगता है ।
परन्तु पूर्णत: फलित होने के पश्चात् मनुष्य को उसके कटु परिणाम सहन करने ही पडते है । 🙏🙏

                         શ્રી  ગુરુદેવ દત્ત
🌷 *अपरा एकादशी व्रत कथा* 🌷


➡️ *25 मई 2022 बुधवार को सुबह 10:33 से 26 मई, गुरुवार को सुबह 10:54 तक एकादशी है।*
🍁*विशेष - 26 मई गुरुवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें।*🍁

🙏🏻 *युधिष्ठिर ने पूछा : जनार्दन ! ज्येष्ठ मास के कृष्णपक्ष में किस नाम की एकादशी होती है? मैं उसका माहात्म्य सुनना चाहता हूँ । उसे बताने की कृपा कीजिये ।*  
 
🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजन् ! आपने सम्पूर्ण लोकों के हित के लिए बहुत उत्तम बात पूछी है । राजेन्द्र ! ज्येष्ठ (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार वैशाख ) मास के कृष्णपक्ष की एकादशी का नाम ‘अपरा’ है । यह बहुत पुण्य प्रदान करनेवाली और बड़े बडे पातकों का नाश करनेवाली है । ब्रह्महत्या से दबा हुआ, गोत्र की हत्या करनेवाला, गर्भस्थ बालक को मारनेवाला, परनिन्दक तथा परस्त्रीलम्पट पुरुष भी ‘अपरा एकादशी’ के सेवन से निश्चय ही पापरहित हो जाता है । जो झूठी गवाही देता है, माप तौल में धोखा देता है, बिना जाने ही नक्षत्रों की गणना करता है और कूटनीति से आयुर्वेद का ज्ञाता बनकर वैध का काम करता है… ये सब नरक में निवास करनेवाले प्राणी हैं । परन्तु ‘अपरा एकादशी’ के सवेन से ये भी पापरहित हो जाते हैं । यदि कोई क्षत्रिय अपने क्षात्रधर्म का परित्याग करके युद्ध से भागता है तो वह क्षत्रियोचित धर्म से भ्रष्ट होने के कारण घोर नरक में पड़ता है । जो शिष्य विद्या प्राप्त करके स्वयं ही गुरुनिन्दा करता है, वह भी महापातकों से युक्त होकर भयंकर नरक में गिरता है । किन्तु ‘अपरा एकादशी’ के सेवन से ऐसे मनुष्य भी सदगति को प्राप्त होते हैं ।*
 
🙏🏻 *माघ में जब सूर्य मकर राशि पर स्थित हो, उस समय प्रयाग में स्नान करनेवाले मनुष्यों को जो पुण्य होता है, काशी में शिवरात्रि का व्रत करने से जो पुण्य प्राप्त होता है, गया में पिण्डदान करके पितरों को तृप्ति प्रदान करनेवाला पुरुष जिस पुण्य का भागी होता है, बृहस्पति के सिंह राशि पर स्थित होने पर गोदावरी में स्नान करनेवाला मानव जिस फल को प्राप्त करता है, बदरिकाश्रम की यात्रा के समय भगवान केदार के दर्शन से तथा बदरीतीर्थ के सेवन से जो पुण्य फल उपलब्ध होता है तथा सूर्यग्रहण के समय कुरुक्षेत्र में दक्षिणासहित यज्ञ करके हाथी, घोड़ा और सुवर्ण दान करने से जिस फल की प्राप्ति होती है, ‘अपरा एकादशी’ के सेवन से भी मनुष्य वैसे ही फल प्राप्त करता है । ‘अपरा’ को उपवास करके भगवान वामन की पूजा करने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो श्रीविष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इसको पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है ।*🙏🙏
             
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय। 🙏🙏💐

Comments

Popular posts from this blog

चैत्री नवरात्रि २०२५

ગોત્ર પ્રવર શાખા